करंडा ब्लाक प्रमुख का पहड़िया स्थित मकान पुलिस ने किया जब्त


प्रखर वाराणसी/ गाजीपुर। वाराणसी में शनिवार को पहाड़िया क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर कॉलोनी स्थित पुलिस ने शनिवार को करंडा के ब्लाक प्रमुख आशीष यादव के मकान को जप्त कर लिया। बता दें कि गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मकान की कीमत ₹6824200 आंकी गई थी। वहीं अधिकारियों का कहना है कि इसका बाजार मूल्य तकरीबन 2 करोड रुपए होगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आशीष यादव ने अपराध से अर्जित धन से नाबालिग भाई आकाश यादव संरक्षिका दयावती देवी के नाम से 123.6 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर दो मंजिला मकान खरीदा था। आशीष यादव पर 2012 से 2022 तक गाजीपुर करंडा कोतवाली और वाराणसी के कैंट थाने में धोखाधड़ी मारपीट की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने साजिश, दलित उत्पीड़न, समेत अन्य कई संगीन धाराओं में केस दर्ज है। साल 2015 में उस पर कोतवाली थाना गाजीपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत इसी के तहत गाज़ीपुर डीएम के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है। आशीष यादव इन दिनों चल रहा है। वर्तमान में प्रमुख है। उसके पिता अमरनाथ यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं।