कोणार्क सुपर- 30 परीक्षा संपन्न

प्रखर चन्दवक जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बरामनपुर (भैंसा) स्थित कोणार्क कंपनी (यूएएल उत्तर प्रदेश) प्रतिवर्ष कोणार्क सुपर-30 परीक्षा कराती है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र/छात्रा भाग लेते हैं। बतादे कि कोणार्क सुपर-30 प्रतियोगिता कोणार्क कंपनी द्वारा प्रतिवर्ष कराई जाती है। जिसमें परीक्षा के माध्यम से 30 छात्रों को प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। कोणार्क सुपर 30 परीक्षा की मेरिट के आधार पर 30 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है। जिन्हें कंपनी प्रतिवर्ष प्रति छात्र/छात्रा ₹6000 छात्रवृत्ति प्रदान करती है। जिससे उनको आगे पढ़ने में सहूलियत मिल सके। इस दौरान विष्णु पांडेय जी ०एम ० , डीएन उपाध्याय, आरएसएस प्रांत कार्यवाह मुरली पाल, प्रेम चंद्र शुक्ला, सर्वेश पटेल, राजकुमार गौतम, मणिकांत, ए०वी०सिंह, अंजनी मिश्रा, वेदप्रकाश सिंह, एस०के० त्रिपाठी, राधेमोहन सिंह, आनंद द्विवेदी, अभिषेक मिश्रा व दीनानाथ गौतम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।