Y20 सम्मेलन में आए विदेशी मेहमान की गाड़ी का शीशा छोड़ते हुए आंख पर लगा पत्थर

प्रखर वाराणसी। जी-20 व य वाई-20 सम्मेलन के आखिरी दिन गंगा आरती देखने के बाद रविवार को देर रात गाड़ी से लौट रहे एक विदेशी मेहमान गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए पत्थर मंडुआडीह के पास विदेशी मेहमान की आंख के पास जा लगा। मेहमान को आनन-फानन में इलाज कराया गया। घटना थाना से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुई। उसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू किया। ऐतिहातन रॉड का एक लेंन बंद करके जांच कराई गई। जानकारी के अनुसार देर शाम सम्मेलन में आये विदेशी मेहमान गंगा आरती के बाद बस द्वारा होटल जा रहे थे। इसी बीच मंडुआडीह के पास खिड़की का शीशा तोड़ते हुए पत्थर टकरा गया। जिसके बाद एक मेहमान घायल हो गया। बस रोककर घटना की जानकारी अधिकारियों की को दी गई। मौके पर पुलिस उपायुक्त समेत कई अफसर पहुंचे। सीस कैमरे की जांच कर पूरे मामले की हकीकत जानने का प्रयास किया गया। पुलिस का कहना है कि कुछ अवांछनीय तत्वों की वजह से यह घटना हो सकती है। सारे बिंदुओं की जांच की जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने यह भी बताया कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है, जिसमें हो सकता है कि पत्थर वहां से टकराकर बस पर लग गया हो।