सीएम योगी की बड़ी सौगात, पांडेयपुर मानसिक चिकित्सालय परिसर में बनेगा बीएचयू जैसा मेडिकल कॉलेज

प्रखर वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में योगी द्वारा बड़ी सौगात की घोषणा की गई है। बता दे कि बनारस को जल्द ही एक बड़े मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है। जिला प्रशासन ने पांडेयपुर मानसिक चिकित्सालय परिसर में जमीन को चिन्हित कर ली है। डीपीआर भी तैयार किया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से जिले में यह पहला मेडिकल कॉलेज होगा। इसके बनने से बीएचयू सर सुंदर लाल पर दबाव कम पड़ेगा और मरीजों को काफी सहूलिया भी मिलेगी। इस मेडिकल कॉलेज की वजह से जौनपुर सहित आसपास के इलाकों के लोग मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी, जो लोग बीएचयू जाकर अपना इलाज करते थे। उनके लिए यहां पर बीएचयू जैसी सुविधाएं दी जाएगी। बता दे की 10 दिन पूर्व वाराणसी के जिलाधिकारी मानसिक चिकित्सालय पहुंचकर लेखपाल से परिसर में खाली पड़ी जमीन की नापी कराई थी। परिसर में करीब साढे 14 बीघा जमीन जबकि परिसर के बाहर 9.5 बीघे के आसपास जमीन मिली है। मानक के अनुसार मेडिकल कॉलेज की दूरी जिला अस्पताल के आसपास 5 किलोमीटर के अंदर होनी चाहिए। मानसिक चिकित्सालय परिसर में मेडिकल कॉलेज बनने की वजह से जिला अस्पताल मात्र 5 की दूरी पर रहेगा। उसी को लेकर प्रशासन ने यहां की जमीन पर मेडिकल कॉलेज चिन्हित करने का काम किया है। साथ ही यह मेडिकल कॉलेज पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय से भी जुड़ेगा।