महाराष्ट्र के ठाणे में लिफ्ट गिरने से छह लोगों की मौत, एक गंभीर

0
145


प्रखर एजेंसी/महाराष्ट्र। ठाणे के बालकुम इलाके में 40 मंजिला इमारत रुनवाल आइरीन की लिफ्ट गिरने से छह मजदूरों की मौत हो गई है. इस हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.बलकुम में नारायणी स्कूल के पड़ोस में हाल ही में बनकर तैयार हुई 40 मंजिला इमारत रूनवाल आइरीन की छत पर वॉटरप्रूफिंग का काम चल रहा है. हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर काम पूरा करने के बाद नीचे उतर रहे थे, लिफ्ट की रस्सी टूट गई। लिफ्ट गिरने के बाद हुए शोर पर साइट पर काम कर रहे अन्य मजदूर दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना बाल्कम फायर ब्रिगेड को दी. तत्काल बलकम फायर ब्रिगेड स्टेशन अधिकारी ओंकार वैती दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू टीम ने लिफ्ट में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला. हालांकि लोहे के दरवाजे वाली इस लिफ्ट को तोड़ने में वक्त लगा. रेस्क्यू टीम ने लिफ्ट में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला. इस हादसे में पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल दो श्रमिकों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.पुलिस आगे की जांच कर रही है कि आखिर हादसा कैसे हुआ. स्थानीय नगरसेवक संजय भोईर ने लिफ्ट ठेकेदारों और साइट प्रभारी को दोषी ठहराया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है.मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी ली. यहां पर काम करने वाले मजदूरों के कार्यस्थल पर सुरक्षा उपकरणों का अभाव देखा गया. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सुरक्षा उपाय होते तो कुछ लोगों की जान बच सकती थी.