बुधवार को डबल मर्डर बृहस्पतिवार को आरोपियों के अवैध निर्माण पर चला बाबा का बुलडोजर

0
127

प्रखर आजमगढ़। आजमगढ़ में आजमगढ़ के महाराजगंज में बुधवार की सुबह कपड़ा व्यवसाय पिता पुत्र की दुकान में घुसकर बेरहमी से गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद गुरुवार को प्रशासन ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवा दिया। करीब दो विश्वा में बने अवैध निर्माण को बुलडोजर से धरासाई कर दिया गया। पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में सरकारी जमीन पर कब्जा मुक्त किया गया। आरोपियों ने मंदिर के पास सरकारी भूमि पर कब्जा का निर्माण कर लिया था। कार्रवाई के बाद बाजार में अफरा रेफरी मच गई। बता दें की सरदहा बाजार में व्यावसायिक रंजिश को लेकर बुधवार की सुबह कपड़ा व्यवसाई और उसके बेटे की गोली मार का निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में कपड़ा कारोबारी दिनेश गुप्ता उसके तीन बेटों और पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। घटना के बाद बाजार में तनाव का माहौल हो गया था। जिसके बाद पीएसी तैनात करनी पड़ी थी। पुलिस ने आरोपियों की सरगामी से तलाश की। इसी दौरान पुलिस प्रशासन को पता चला कि आरोपियों ने बाजार में मंदिर के पास करीब दो विश्वा सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया है। दबंगई के चलते किसी ने इनका विरोध नहीं किया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर गुरुवार दोपहर एसडीएम सगड़ी अतुल कुमार गुप्ता, महेंद्र कुमार शुक्ला राजस्व व टीम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जमीन की नाप जोकर सीमांकन किया। आरोपियों ने करीब दो विश्वा सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। राजस्व टीम को नवी करने के बाद पता चला कि आरोपियों ने सरकारी जमीन पर तीन सेट लगाकर अवैध कब्जा किया है । प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण का अतिक्रमण हटवाया। प्रशासन की कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया। उप जिलाधिकारी अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी ने सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण किया था, उसे खाली कराया गया है।