जेल में बना कैदी का दोस्त रिहा होते ही उसकी पत्नी को लेकर हुआ फरार, जानकारी के बाद कैदी भी पुलिस कस्टडी से भागा

0
170

प्रखर डेस्क/एजेन्सी। अमरोहा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कैदी पुलिस की गाड़ी से कूदकर भाग गया। हालांकि अगले दिन पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे फिर पकड़ लिया। लेकिन उसके भागने की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। पुलिस से मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लग गई उसके बाद फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार मामला 2 दिन पहले का है। कैदी वाजिद अली को पुलिस मुरादाबाद जेल से अमरोहा ला रही थी। इस बीच अमरोहा-जोया रोड़ पर वह वैन से कूदकर फरार हो गया। पुलिस रातभर वाजिद की तलाश करती रही लेकिन वह नहीं मिला। इधर पुलिस की कस्टडी से कैदी के फरार हो जाने के बाद तीन पुलिसवालों को कप्तान साहब ने सस्पेंड भी कर दिया। हालांकि पुलिस ने फरार कैदी वाजिद को मुठभेड़ के बाद फिर से पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया। उसने पुलिस को बताया कि सालभर पहले मुरादाबाद जेल में उसकी दोस्ती रिजवान नामक कैदी से हो गई। जेल में मेरी पत्नी अक्सर मुझसे मिलने आया करती थी। इस दौरान मैंने अपनी पत्नी की मुलाकात रिजवान से भी कराई। इसके बाद रिजवान और मेरी पत्नी करीब आ गए। इस बीच रिजवान जेल से रिहा हो गया। जेल से रिहा होते ही वह वाजिद की पत्नी को लेकर फरार हो गया। जब वाजिद को अपनी पत्नी के रिजवान के साथ फरार होने की खबर पता चली तो वह भड़क उठा। इस दौरान जब पुलिस उसे पेशी पर ला रही थी वह वैन से मौका देखकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार पत्नी से करीबी को लेकर वाजिद की रिजवान से कई बार जेल में भिडंत भी हुई। लेकिन उसे जेल से पहले जमानत मिल गई और वो उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया। वाजिद पुलिस कस्टडी से रिजवान को ढूंढने के लिए फरार हुआ था लेकिन कुछ घंटों के बाद पुलिस ने उसे फिर पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया है।