दिवाली से पहले योगी सरकार भी बढ़ाएगी 4 फीसदी महंगाई भत्ता

12 लाख कर्मचारी शिक्षकों और सात लाख पेंशनर्स को सीधा लाभ

प्रखर डेस्क। केन्द्र के बाद उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार भी राज्य के लाखों कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने जा रही है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दिवाली से पहले कर्मचारियों को ये तोहफा दे सकते हैं। उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को योगी सरकार दीपावली का बड़ा तोहफा देने जा रही है, ऐसे में 12 लाख कर्मचारी, शिक्षक और सात लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा मिलेगा। बताया जा रहा है कि राज्य शिक्षकों और पेंशनर्स को चार-चार फीसदी बढा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाएगा , कर्मचारियों में इसको लेकर खुशी का माहौल है। केंद्र की मोदी सरकार के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियो शिक्षकों और पेंशनर्स को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने जा रही है यह महंगाई भत्ता दीपावली से पहले ही राज्य कर्मचारियो शिक्षकों और पेंशनर्स को दिया जाना है। इस फैसले से उत्तर प्रदेश के 12 लाख राज्य कर्मचारी शिक्षकों और सात लाख पेंशनर्स को सीधा लाभ होगा। खास बात यह है कि बड़ा हुआ महंगाई भत्ता बीते 1 जुलाई से लागू किया जा रहा है, जिसका एरियर भी कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनर्स को मिलेगा, उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज भी दिया है जिस पर जल्द ही मोहर लग जाएगी।