रावण दहन के दौरान मोदी के मंत्री चंदौली तो योगी मंत्री वाराणसी में बाल- बाल बचे!


प्रखर वाराणसी/चंदौली। जनपद के दीनदयाल नगर में रावण दहन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय पहुंचे. वह राम दरबार का स्वागत कर रहे थे, तभी बीच कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए एक सांड घुस गया. इससे लोगों में भगदड़ मच गई. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए सांड को किसी तरह कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं घटना के दौरान केंद्रीय मंत्री बाल-बाल बच गए. मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पूरा घटनाक्रम देख सकते में आ गए. लोगों का कहना था कि सांड को जल्द बाहर न निकाला जाता तो कई लोग उसकी चपेट में आ सकते थे, इस दौरान भगदड़ मचती तो काफी लोग गिरकर चोटिल भी हो सकते थे. सांड के जाने लोगों ने पूरे उत्साह के साथ रावण दहन देखा। दूसरी तरफ समाज सेवा संघ की ओर से मलदहिया पटेल चौराहे रावण के पुतला दहन के दौरान जोरदार धमाका हुआ। इस दौरान राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल बाल-बाल बच गए। इसको लेकर लोगों में चर्चा रही। दशहरा के अवसर पर मलदहिया चौराहे पर रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने पुतले में आग लगाई। जैसे ही पुतले में आग लगी, वैसे ही जोरदार धमाका हुआ। राज्यमंत्री समेत अन्य लोग पीछे हट गए और बाल-बाल बच गए। घटना को लेकर चर्चा होती रही।