भदोही में तैनात गाजीपुर के उपनिरीक्षक की सड़क हादसे में मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने उपनिरीक्षक की बाइक में मारी जोरदार टक्कर

राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा, ट्रक छोड़कर चालक हुआ फरार

प्रखर भदोही। उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही में बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से उप निरीक्षक घायल हो गया। जहां बाद में उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल गोपीगंज लाया गया। जहाँ मेडिकल जांच में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलती ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी तत्काल घटनास्थल और अस्पताल पर पहुंच गए। जनपद गाजीपुर के तुर्रा गाँव निवासी रहमतुल्लाह (52) जनपद भदोही की गोपीगंज कोतवाली में तैनात थे। उन्हें हल्का नंबर एक की जिम्मेदारी दी गई थी। सुबह वह ड्यूटी पर अपने हल्का क्षेत्र में गए हुए थे। ड्यूटी के बाद वह वापस कोतवाली लौट रहे थे अमवा से वापस राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने उपनिरीक्ष की बाइक में टक्कर मार दिया। जिसकी वजह से कोतवाली वापस लौट रहे उपनिरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते हुए गोपीगंज कोतवाली से पुलिसकर्मी और क्षेत्राधिकार प्रभात कुमार राय मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल से उन्हें तत्काल गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां जांच के बाद बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।इस घटना के बाद पुलिस विभाग में मातम छा गया सहयोगी पुलिसकर्मी भी उप निरीक्षक की मौत से दु:खी हो गए। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना की सूचना परिजनों को गाजीपुर भेजी गई है। ट्रक चालक हाथ नहीं लगा है। क्योंकि घटना के बाद वह तुरंत ट्रक छोड़कर फरार हो गया।