दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक का पीछा कर रहे दो युवकों को चालक ने रौंदा, दोनो की मौत


प्रखर लखनऊ । राजधानी के गोसाईगंज में सोमवार की शाम एक दर्दनाक घटना हो गई. युवक को टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक का बाइक सवार दो युवकों ने पीछा कर रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक दोनों युवकों को रौंदते हुए गुजर गया. बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवारों के ओवरटेक करने पर चालक ने ट्रक की रफ्तार कम करने के बजाय बढ़ा दी थी. चालक भागने का प्रयास कर रहा था. हादसा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर आगे एक पेट्रोल पंप के पास चालक ट्रक छोड़कर भाग गया है. चालक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदापुलिस के मुताबिक, गोसाईगंज के रसूलपुर चौराहे पर ट्रक ने एक युवक को टक्कर मार दी. यह देख वहां मौजूद महेंद्र कुमार शर्मा (18) निवासी रसूलपुर, गोसाईंगंज और रीतेश वर्मा (22) निवासी मलौली, गोसाईंगंज ने बाइक से ट्रक का पीछा करना शुरू किया. नगराम के बजगहिया चौराहे पर ट्रक को ओवरटेक कर बाइक सवार आगे निकले और चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने ट्रक रोकने के बजाय बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद महेंद्र व रीतेश गिरे तो ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गया. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. ट्रक ने पहले जिस युवक को टक्कर मारी थी, उसे मामूली चोट आई थीं, हालांकि हादसा देख लगा था कि वह गंभीर है. इसी वजह से महेंद्र व रीतेश ने ट्रक का पीछा करना शुरू किया था. एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि ‘ट्रक नंबर के आधार पर मालिक से संपर्क कर उसे बुलाया गया है. एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. महेंद्र इंटरमीडिएट का छात्र था, जबकि रीतेश झालर लाइट लगाने का काम करता था.’