स्कूल जा रहे शिक्षक पर हमला

हमलावर ने कार का शीशा तोड़ा, शिक्षको में आक्रोश

प्रखर बड़ागांव वाराणसी। गुरुवार को सुबह चक्का गांव के पास स्कूल जा रहे शिक्षक को मारने पीटने व कार का शीशा तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार बरईपुर सारनाथ निवासी शिक्षक सिद्धार्थ पांडेय बड़ागांव थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चिलबिला पर कार्यरत हैं। गुरुवार को सुबह हरहुआ रामेश्वर मार्ग पर स्कूल जाते समय सिद्धार्थ पांडेय स्वयं अपनी कार ड्राइव कर रहे थे। हरहुआ तिराहे पर पास लेने के विषय पर बाइक सवार दबंग से कहासुनी हो गई। वहां तो लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। लेकिन अपने चक्का गांव के पास पहुंच कर उक्त दबंग ने कार सवार शिक्षक पर हमला बोल दिया। जिससे कार का पिछला शीशा टूट गया । आसपास के लोगों ने किसी तरह शिक्षको की जान बचाई। भुक्तभोगी शिक्षक ने 112 नम्बर पर घटना की सूचना देते हुए बड़ागांव थाने पर तहरीर दी।इधर इस घटना की सूचना मिलने पर शिक्षको में आक्रोश व्याप्त हो गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सकलदेव सिंह के नेतृत्व में शिक्षको का प्रतिनिधिमंडल थानाप्रभारी बड़ागांव से मिलकर इस मामले में हमलावर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। थानाप्रभारी बड़ागांव राजकुमार पाण्डेय ने शिक्षको के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामले की जांच कर हमलावर के विरुद्ध प्रभावी एक्शन लिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में संतोष सिंह, मनोज कुमार सिंह, लोकनाथ राम,उदय प्रताप, राजेश कुमार, अशोक कुमार सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे। खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश यादव ने भी इस घटना का संज्ञान लेते हुए थानाप्रभारी बड़ागांव से बातचीत कर शिक्षक के उपर हमला करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया।