40 ब्राह्मणो के साथ काशी के पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित की देखरेख में श्रीराम की होगी प्राण प्रतिष्ठा!

प्रखर अयोध्या। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का काम अंतिम दौर में है. 22 जनवरी को रामलला इस भव्य और नव्य मन्दिर में विराजमान होंगे. मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है. 22 जनवरी 2023 को होंगे वाले इस भव्य आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. भगवान राम के इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कुल 121 ब्राह्मण पूजा कराएंगे जिसमें काशी के 40 ब्राह्मण भी शामिल होंगे. प्राण प्रतिष्ठा पूजन का आचार्यत्व काशी के प्रकांड विद्वान पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित करेंगे. उन्होंने बताया कि इस प्राण प्रतिष्ठा पूजन में 121 ब्राह्मण शामिल हो रहें है. जिसमे 40 काशी से और अन्य ब्राह्मण देश के अलग अलग हिस्सों से है. प्राण प्रतिष्ठा पूजन कि शुरुआत 16 जनवरी से होगी. इसके पूजन के लिए 2 मंडप बनाए जाएंगे जिससे 9 हवन कुंड होगा. 16 जनवरी से लगातार पूजन की शुरुआत होगी और यह क्रम 22 जनवरी तक चलेगा. इन मंडपों में कलश भी स्थापित होंगे। बताते चलें कि इस प्राण प्रतिष्ठा पूजन के लिए लक्ष्मीकांत और उनके बेटे अरुण दीक्षित ने 1 दिसम्बर को अयोध्या का दौरा भी किया था. इस दौरान उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के पूजा से जुड़े सभी तैयारियों के बारे में श्री राममंदिर तीर्थ क्षेत्र को जानकारी भी दी है.
अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा पूजन में काशी के ब्राह्मणों के अलावा यहां के साधु संत और महंत के अलावा भी कई खास लोग शामिल होंगे.मन्दिर ट्रस्ट की ओर से उन्हें न्योता भी दिया जा रहा है.जानकारी के अनुसार कुल 50 खास मेहमान इस आयोजन में शामिल होंगे.