मऊ हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची आठ!

प्रखर मऊ। मदा समसपुर में हल्दी के रस्म निभाने के दौरान दिवार गिरने की घटना में मृतकों की संख्या आठ हो गई।हादसे में एक घायल महिला ने लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तो एक घायल महिला की देर रात जिले में मौत हो गई। शनिवार को सभी शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।वहीं इस मामले में घोसी पुलिस ने नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शुक्रवार की देर रात हादसे में घोसी कस्बा निवासी सुशीला शर्मा 57 पत्नी राधेश्याम जो कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी, उनका शुक्रवार की देर रात इस हादसे में मौत हो गई। जबकि दूसरी घायल घोसी कोतवाली के बनगांवा निवासी लालती देवी 60 पत्नी नामवर का लखनऊ स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इन दो मौत से अब तक इस हादसे में मरने वाले मृतकों की संख्या आठ हो गई। इससे पहले शुक्रवार को हादसे में चंदा देवी पत्नी यशवंत कुमार चौरसिया,अन्वी पुत्री हर्ष राज श्रीवास्तव,पूनम शर्मा पत्नी विजय शर्मा, माधव पुत्र सतवान, पूजा उर्फ पारुल अग्रवाल पत्नी गोवर्धन अग्रवाल और मीरा पत्नी सुखदेव की मौत हो गई थी। वहीं हादसे में 22 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिनका जिला अस्पताल के साथ नगर के दो निजी अस्पताल और पीजीआई आजमगढ़ में चल रहा है। हादसे के मामले में घोसी पुलिस ने नगर पंचायत घोसी के वरिष्ठ लिपिक राकेश कुमार पाण्डेय की तहरीर पर दो लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। दर्ज मुकदमे के अनुसार घोसी कोतवाली क्षेत्र के मदापुर समसपुर बैसवाड़ा निवासी मुसब्बर अली और गयासुद्दीन उर्फ़ ग्यास आलम को पुलिस ने शनिवार को उनके घर से हिरासत में ले लिया। मुकदमे के अनुसार दिवार गिरने के पीछे लापरवाही पूर्वक बालू ,गिट्टी आदि रखने का होना बताया गया है।एएसपी महेश सिंह अत्री ने बताया कि हादसे के बाद घोसी नगर पंचायत द्वारा घोसी कोतवाली में मुहल्ले के दो लोग गयासुद्दीन और मुनव्वर हसन के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई गई। मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 511/ 2023 आजीवन कारावास और आर्थिेक दंड धारा 268 जिसमें कोई ऐसा कार्य जिससे लोगों को तकलीफ हो, जो सामाजिक उपद्रव की श्रेणी में आता है और धारा 304 शारीरिक चोट पहुंचाने का इरादा जो किसी भी व्यक्ति के मौत का कारण बन जाए। इन धाराओं पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया। बताया कि पुलिस द्वारा अभी मामले की जांच चल रही है। घटना को लेकर कुछ अन्य लोगों से पूछताछ चल रही है।

हादसे के बाद परिवार ने टाला वैवाहिक कार्यक्रम

शुक्रवार को हल्दी रस्म के दौरान दर्दनाक हादसों में छह महिलाओं और दो मासुमों को खोने का दर्द से हर लोग आहत दिखे। वहीं इस घटना के बाद स्टेशन रोड निवासी बृजेश गुप्ता ने अपने छोटे बेटे बालेंदु का वैवाहिक कार्यक्रम स्थगित कर दिया। बताते चले कि बालेंदु की बारात शनिवार को बलिया जिले के जापलिनगंज जानी थी। शादी को लेकर पूरे परिवार में काफी उत्साह था, जो कि बीते छह दिसंबर को बालेंदु के तिलकोत्सव में दिखा था। लेकिन शुक्रवार को हादसे के बाद दुखी परिवार ने शादी टाल दी।