ज्ञान प्रकाश सिंह समेत काशी प्रांत से कुल 125 लोग प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित

0
315

– सबसे बड़े दानदाता को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का पहला निमंत्रण

प्रखर जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दृष्टि से प्रदेश के कुल 6 प्रांतों में से सबसे ज्यादा राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह काशीप्रांत द्वारा करीब 92 करोड़ रुपए किया गया था। 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने जा रही है ।जिसको लेकर पूरी दुनिया के राम भक्त 21 से अयोध्या में जुट रहे है। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के लिए कुल 10 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें देश और विदेश दोनों के लोग शामिल होंगे । श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए उन लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है जिन्होंने 25 लाख से ऊपर की निधि मंदिर निर्माण के लिए अर्पण किया था । बता दें कि पूर्वांचल के सबसे बड़े दानदाता जौनपुर निवासी ज्ञान प्रकाश सिंह ने सवा करोड रुपए अर्पण किया था । वहीं हथियाराम मठ के महंत महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति ने एक करोड रुपए की निधि का अर्पण किया था । काशी प्रांत से कुल 125 लोगों को प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी को आमंत्रित किया गया है। पूर्वांचल के सबसे बड़े दानदाता ज्ञान प्रकाश सिंह को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का पहला निमंत्रण पूर्वांचल का पहला निमंत्रण भेजा गया है । महाराष्ट्र के बड़े उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह मूल रूप से जौनपुर जिले के गोधना गांव के रहने वाले हैं । सेवा, चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने समाज के सभी वर्गों की सेवा वह लगातार करते रहते हैं। बताते चलें की कोरोना काल में उन्होंने जौनपुर जिले में करोड़ों रुपए की मशीनरी के साथ हजारों लोगों का उपचार अपनी तरफ से कराया था । प्रखर पुर्वांचल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे आराध्य श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जाने का न्योता मिलने से मैं अभिभूत हूं 20-21, 22 जनवरी को अयोध्या में रहना होगा । राम मंदिर निर्माण का हिस्सा बनकर जो आत्मीय सुख मिला है उसे शब्दो में बयान नहीं किया जा सकता। मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं कि अब रामलला विराजमान हो रहे हैं । यह हिंदूं समाज के लिए बड़े गर्व का दिन है।