घने कोहरे की चपेट में यूपी के अधिकांश जिले!

0
346

प्रखर लखनऊ/वाराणसी। पहाड़ों पर हो रही बर्फ़बारी का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है. प्रदेश के कई जिले घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है. आध्यात्मिक नगरी वाराणसी सहित राजधानी लखनऊ भी गुरुवार सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी रही। जीरो विजिबिलिटी की वजह से गाड़ियों के पहिए थम गए हैं तो वहीं ट्रेनों और फ्लाइट्स की आवाजाही पर भी असर पड़ा है। आलम यह है कि लोग ठण्ड से बचने के लिए अलावा का सहारा ले रहे हैं। इस बीच कई जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से लखनऊ व वाराणसी के आसपास समेत कई जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 30 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं। बीएसए की तरफ से इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। वही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 28 दिसंबर से प्रदेश के कई जिले घने कोहरे की चपेट में रहेंगे। मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए कोहरे का रेड अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में घना कोहरा पड़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग की तरफ से लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।