कंपनी के जीएम ने कोणार्क सुपर 30 के चयनित 30 मेधावियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

0
375


कोणार्क सुपर 30 छात्रवृत्ति परीक्षा के संयुक्त रूप से टापर स्वाति मिश्रा और जय राठौर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया

प्रखर चंदवक जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के बरामनपुर स्थित कोणार्क फाइबर सीमेंट चादर बनाने वाली यूएएल कम्पनी के मीटिंग हाल में कोणार्क सुपर 30 के चयनित मेधावियों को कंपनी के जीएम विष्णु पाण्डेय द्वारा प्रशस्ति पत्र और 6 हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र पाकर मेधावियों के चेहरे खिल गए। इस अवसर पर जीएम विष्णु पाण्डेय ने कहा कि देश की सफलता भावी पीढ़ी की कुशलता पर ही निर्भर है। पहले की अपेक्षाकृत आज शिक्षा में बहुत से अवसर बढ़ गए हैं। जिसमें आप सभी की रुचि हो उस क्षेत्र में आप बेहतर करें और अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करें। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रांत कार्यवाह/प्राध्यापक जनता इंटर कॉलेज मुरली पाल ने कहा कि छात्रों की शिक्षा को ध्यान में रखकर प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित 30 छात्रों को 6 हजार प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान करने की इस कम्पनी की योजना बहुत ही सराहनीय है। अच्छी बात यह है कि हाई स्कूल पास लाभार्थी छात्र लगातार 5 वर्ष तक छात्रवृत्ति प्राप्त करेगा। इस तरह वह इस छात्रवृत्ति के लाभ से स्नातक की शिक्षा सुगमता से प्राप्त कर सकेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएन उपाध्याय, एवी सिंह, के एन पांडेय, एम पी सिंह, मुरारी पांडेय संतोष झा, अंजनी मिश्र, उपेंद्र यादव व संजय पाण्डेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।