अरोग्य पशु शिविर में सैकड़ों पशुओं का हुआ उपचार

0
127

प्रखर थानागद्दी जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरैछाबीर में एक दिवसीय पं दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मेला का आयोजन पशुपालन विभाग की ओर से किया गया।शिविर में सकड़ो पशुओं का इलाज किया गया। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पशुपालकों के लिए प्रदेश सरकार की योजनाओं के विषय में विस्तार से समझाया। पशु आरोग्य शिविर की शुरुआत ग्राम प्रधान तारा देवी ने फीता काटकर किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसमुझ निषाद द्वारा गौ पूजन के बाद केराकत के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा जितेंद्र सिंह ने पशुपालकों की गोष्ठी को संबोधित करते हुए दुधारू पशुओं के रख रखाव एवं पशुपालन के महत्व को समझाया।उन्होंने पशुधन बीमा योजना, पशु क्रेडिट कार्ड, वर्गीकृत कृत्रिम गर्भाधान योजना, गोकुल मिशन योजना नंद बाबा पुरस्कार योजना की जानकारी पशुपालकों को दी। डोभी के पशु चिकित्साधिकारी डा एस के आनंद ने पशुओं की बिमारी तथा उनसे बचाव के विषय में बताया।कृत्रिम गर्भाधान की उपयोगिता से पशुपालकों को परिचित कराया।मोबाइल सचल वाहन के पशु चिकित्सा प्रभारी ने निःशुल्क पशु चिकित्सा सेवा हेतु डायल नंबर की जानकारी दी।पशुधन प्रसार अधिकारी गुलाब प्रसाद,अनुज यादव ,अजय वर्मा फार्मासिस्ट राजेंद्र प्रसाद आशीष गोड अजीत निलेश राजेंद्र आयुष राय धर्मेंद्र यादव तथा ऋषि यादव की सहभागिता रही। शिविर में सकडो पशुओं का बांझपन चिकित्सा,कृत्रिम गर्भाधान,गर्भ परीक्षण,विभिन्न रोगों का उपचार, बधियाकरण किया गया। लगभग 800 पशुओं को कृमिनाशक दवा दी गई।नरेंद्र पांडेय सहित दर्जनों ने पशु अरोग्य मेला को सफल बनाने का प्रयास किया।