22 जनवरी को फिर से मनेगी दीपावली – रमेश जी

0
278

– राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का दिन होगा इतिहास में दर्ज

– हर साल 22 जनवरी अब हिंदू समाज के लिए होगा पर्व

प्रखर डेस्क। 500 साल के लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठित करने का शुभ अवसर आ गया है। लंबे संघर्ष का परिणाम, हजारों कुर्बानियों का प्रतिफल रहा राम मंदिर आखिरकार बनकर अपनी पूर्णता की ओर अग्रसर है। 22 जनवरी 2024 को इस भव्य राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। सुल्तानपुर में आयोजित केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के तत्वाधान में पूजा समितियां एवं केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के पदाधिकरियों की एक बैठक स्थानीय सुदर्शन पार्क में संपन्न हुई। इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक रमेश जी ने गुरुवार को कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान समाज में दीपावली जैसा माहौल होना चाहिए। यह पुण्य अवसर हमें 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद मिला है। बैठक को सम्बोधित करते हुए रमेश जी ने मुगल काल से लेकर श्री राम जन्मभूमि आंदोलन तक हिंदू समाज के बलिदान का स्मरण कराते हुए कहाकि अब प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त होने वाली है और 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भव्य शुभारंभ और प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन हिन्दू समाज का हर व्यक्ति अपने-अपने घरों में पूजन करें एवं आसपास के मंदिरों में एकत्रित होकर श्रीराम जयराम का संकीर्तन करें और घरों, मंदिरों को दीपमालाओं व फूलों से सजाकर दीपावली जैसा पर्व मनाए।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुनील कुमार श्रीवास्तव ने किया और आयोजन में पधारे अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे बजरंगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संघ के सह जिला संघचालक अजय गुप्ता, सह नगर संचालक सुदीप पाल सिंह, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश , जिला प्रचारक आशीष , केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के पूजा प्रबंधक राधेश्याम सोनी तथा राजकुमार श्रीवास्तव आशीष पांडे व पंकज दुबे आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।