के्यान डिस्टलरी पूर्वांचल के विकास एवं रोजगार की दृष्टि से साबित होगा वरदान,उद्यमी-विनय कुमार सिंह

रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ यादवेन्द्र यादव

प्रखर सहजनवां,गोरखपुर। चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज ने उद्योग भवन गीडा में नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन हुआ। गीडा के संस्थापक सदस्य एस के अग्रवाल,देवकी नंदन अग्रवाल,श्री विष्णुआजित सरिया के गौरवमई उपस्थिति में चेंबर के अध्यक्ष आर एन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बड़े समारोह का संचालन चेंबर के महासचिव प्रवीन मोदी ने किया। गोरखपुर के विकास में गीडा को जहां जन्मदात्री गंगोत्री की संज्ञा देते हुए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के दृढ़ इच्छा शक्ति,ईमानदार नेतृत्व को विकास का मेरुदंड बताया वहीं उनके कुशल मार्गदर्शन में गोरखपुर की पूरी दिशा और दशा को बदल डाला। अकल्पनीय,अदभुत निर्भीक वातावरण ने पूरे उद्योग जगत में आशा का न केवल संचार पैदा किया बल्कि गीडा जैसी मातृ संस्था के बेहद सक्रिय भूमिका ने उद्यमियों को जटिलता से मुक्त कर तेजी से विकास का मार्ग प्रस्तुत कर दिया। कभी किसी जमाने में गोरखपुर अपराध के लिए जाना जाता था,आज विकास का रोल मॉडल बन कर चतुर्दिक विकास का तिरंगा लहरा रहा है। गीडा स्थित भीटी रावत का सेक्टर-26 जहां दिन दहाड़े लूट हत्या के साथ भय व्याप्त रहता था,वहा आज बारह सौ करोड़ की के्यान डिस्टिलिरिज स्थापित होने जा रही है जिसमे एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा वहीं दस हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। पूर्वांचल के युवा उद्यमी विनय कुमार सिंह द्वारा लगाई जा रही के्यान का इथेनॉल प्लांट एशिया की तीसरी सबसे बड़ी यूनिट होगी,ज्ञान दूध का प्लांट,तत्वा प्लास्टिक फैक्ट्री ये दोनो उत्पादन भी शुरू कर चुके हैं,चेंबर की बड़ी भूमिका उद्यमियों की मूल भूत कठिनाइयों को लेकर जिस तरीके से जीवंत प्रयास में जुटी रहती है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। समारोह को संबोधित करते हुए केयान डिस्टिलिरिज के प्रसाशनिक प्रबंधक आत्मानंद सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने गीडा गोरखपुर की दिशा और दशा बदल कर ऐसा माहौल तैयार कर दिया की जहां पांच सौ करोड़ का भी निवेश कठिन था,वहां आज पांच हजार करोड़ से भी अधिक निवेश के साथ पेप्सिको जैसी कंपनी जो भारत की सातवीं और प्रदेश की तीसरी यूनिट लगाने का काम शुरू कर चुकी है। नव वर्ष के मिलन समारोह को संबोधित करते हुए आत्मानंद सिंह ने उद्यमियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ईमानदारी के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण में समाज को शिक्षा,स्वास्थ्य और जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों को भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ने का आह्वान किया,नव वर्ष जहां ढेरों उम्मीदों को अपनी पावन कोख में लेकर आया है वहीं कुछ चुनौतियां भी हो सकती हैं उन्ही चुनौतियों में निरंतर प्रगति का मार्ग भी छुपा रहता है जिसे धैर्य,संयम,साहस, श्रम से सकारात्मक परिणाम पैदा करने की बड़ी शक्ति गोरखपुर के उद्यमियों में भरी है। चेंबर के लिए ये वर्ष स्वर्णिम वर्ष होगा,इन्ही कामनाओं के साथ प्रदेश सरकार के शानदार नेतृत्व में गीडा आने वाले वक्त में नोएडा की बराबरी हासिल कर बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर भारत को चकित करेगा। इस अवसर पर गीडा के ओएसडी,एसीओ,मुख्य अभियंता वितरण गोरखपुर के सभी उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। गीडाचेंबर के महासचिव आकाश जालान ने भी सह संचालक की भूमिका अदा करते हुए सभी का अभिनंदन किया। आखिर में चेंबर के लोकप्रिय अध्यक्ष आर एन सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।