बागपत ने मेरठ को 9 विकेट से हराकर आशीष सिंह ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

मैन आफ द सीरीज कुणाल को एस के एएस ईट की तरफ से रंगीन टीवी

प्रखर थानागद्दी जौनपुर। कृषक इण्टर कालेज के मैदान पर चल रही आशीष सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बागपत ने मेरठ को एकतरफा मुकाबले में पराजित करके आशीष सिंह ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को ट्रॉफी सहित 25 हजार और उपविजेता को ट्रॉफी सहित 15 हजार नकद पुरस्कार पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने दिया। केराकत के पूर्व विधायक नें कहा कि मै पिछले 14 वर्षों से लगातार इस आयोजन में सम्मलित हों रहा हूँ। वाकई में यह आयोंजन सराहनीय है। ऐसे आयोजन जनपद में विरले होता है। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बागपत के कुणाल को एस के एस ईट उद्योग के निदेशक संजय कुमार सिंह ने एल ई डी टीवी प्रधान किया। आज सोमवार को दो पारियों में खेले गए फाइनल मैच की पहली पारी में बागपत के विरुद्ध पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ ने 18.1 ओवर में 101रन पर आल आउट हो गई। बागपत के गेंदबाज सचिन चौधरी ने 3 विकेट झटका जबकि सौरभ और इरशाद ने क्रमशः 2 – 2 विकेट लिया।बल्लेबाजी करने उतरी बागपत की टीम प्रदीप 47 रन और सौरभ 12 रन की बदौलत 8 विकेट के पतन पर 122 रन बना लिए।मेरठ के गेदबाज इदरीश और सौरभ ने 2- 2 खिलाड़ियों को आउट किया। इस तरह पहली पारी में बागपत को 21 रन की बढ़त मिल गई। दूसरी पारी में मेरठ ने 9 विकेट गवांकर 154 रन बना लिए। अक्षित मलिक 46 हनी 37 और शिवा ने 12 रन मेरठ के लिए बनाए। बागपत के गेदबाज इदरीश दूसरी पारी में भी 3 विकेट लिए। नमन ने भी 3 खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा।सचिन चौधरी को 2 विकेट मिले। बागपत को जीत के लिए 133 रन का लक्ष्य मिला। कुणाल की धमाकेदार नाबाद 76 रन की पारी और अली मलिक की नाबाद 35 रन पारी के सहारे बागपत ने केवल एक विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिया।मेरठ पर 9 विकेट की जीत के साथ ही बागपत ने 29 वी आशीष सिंह मेमोरियल ट्रॉफी को जीत लिया। आज के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने पुरस्कार वितरण किया।साहबलाल यादव और मिथिलेश अंपायर रहे। मुख्य रूप से प्रवीण सिंह, आर डी चौधरी, राजबबहदुर सिंह, गौतम मिश्र गोलू , अमित सिंह, अशोक सिंह, सोमारू शुक्ल, जयद्रथ सिंह, अरुण, धर्मेंद्र, मनीष सिंह व मनोज सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। आयोजक सारनाथ सिंह ने प्रतियोगिता की सफलता पर सभी के प्रति आभार जताया।