मझवां के पूर्व विधायक के करीबी पर जमीनी विवाद में चली गोली, ट्रॉमा सेंटर रेफर


प्रखर मिर्जापुर। जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र के सोहता अड्डा के पास जमीनी विवाद में सोमवार को नकाबपोश बदमाश ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। कंधे पर गोली लगने से व्यक्ति घायल हो गया। आनन-फानन उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर मिर्जापुर लाया गया। जहां उपचार चल रहा है। गोली लगने की जानकारी मिलते ही कटरा कोतवाली पुलिस के साथ एएसपी सिटी व सीओ सिटी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। मामला पूर्व मझवां विधायक के परिवार से जुड़ा हुआ है। कटरा कोतवाली क्षेत्र के पुरानी अंजही निवासी उदय मालवीय पहले पूर्व विधायक स्व. रामचंद्र मौर्य के साथ काम करते थे। 2017 के लोकसभा चुनाव में रामचंद्र मौर्य के पुत्र संजय मौर्य की पत्नी सूचिस्मिता मौर्य मझवां से विधायक बनीं। जिसके बाद उदय मालवीय को कामकाज से हटा दिया गया। उदय मालवीय संजय मौर्य के चाचा राम सजीवन के जमीन का काम देखने लगे। कटरा कोतवाली क्षेत्र के सोहता अड्डा के पास साढ़े 10 बिस्वा भूमि पर विवाद चल रहा है। एक पक्ष से संजय मौर्य अपनी जमीन बता रहे हैं। दूसरे पक्ष से राम सजीवन उसे अपनी जमीन बता रहे हैं। चाचा- भतीजे में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार की शाम को राम सजीवन के जमीन का काम देखने वाले उदय मालवीय अपने साथियों के साथ सोहता अड्डे पर गए थे। उदय अपने साथियों के साथ पास में लेखपाल के घर गए थे। इसी दौरान पीछे से आए नकाबपोश ने उन पर फायरिंग कर दी। जिससे उदय घायल होकर गिर पड़ा। उसके साथियों ने बदमाश को दौड़ाया लेकिन, बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लाया गया। जानकारी मिलने पर कटरा कोतवाली पुलिस के साथ एसपी सिटी मौके पर पहुंचे है।