संदहा में प्रस्तावित जनपद न्यायालय व सदर तहसील के लिए सर्वे शुरू

प्रखर वाराणसी। अब जनपद न्यायालय व सदर तहसील शहर के अंदर से हटकर बाहर करने की तैयारी हो चुकी है। इसी क्रम में संदहा में प्रस्तावित जनपद न्यायालय व सदर तहसील को लेकर सर्वे शुरू कर दिया गया। न्यायालय निर्माण के लिए पूर्व में चिन्हित 50 एकड़ भूमि का शुक्रवार को राजस्व कर्मियों की दो सदस्यी टीम में निरीक्षण कर भूमि के स्थल व नवैयत की रिपोर्ट तैयार की। राजस्व निरीक्षकों की माने तो इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्टार जनरल की ओर से जिला न्यायाधीश को पत्र लिखकर प्रस्तावित भूमि के संबंध में कुछ बिंदुओं पर स्पष्ट आख्या मांगी गई है। जिला भूमि अध्यापित अधिकारी नीरज प्रसाद के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपालों द्वारा प्रस्तावित भूमिका का निरीक्षण किया गया। चिन्हित भूखंड पर लगभग एक दर्जन लोगों ने पक्का मकान बनवा लिया है। जबकि सड़क के किनारे कुछ अस्थाई व कुछ स्थाई दुकानें भी हैं। कुछ लोगों ने अपनी दुकान व जमीन पर तीन से चार फीट ऊंची चारदीवारी बनाकर घेर भी लिया है। राजस्व निरीक्षकों के अनुसार सर्वे लगातार चलेगा, खतौनी में दर्ज ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन के साथ किसानों की भी जमीन का गाटावार विवरण तैयार करने का निर्देश प्राप्त है। डीएम ने बताया कि न्यायालय के लिए जमीन चिंतित है, राजस्व कर्मियों द्वारा वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।