श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा! करीब 150 चार्टर प्लेन के साथ 200 जहाज़ों का बाबतपुर एयरपोर्ट पर होगा आगमन, 13 होंगे पार्क


प्रखर वाराणसी/अयोध्या। अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 20 जनवरी से ही वाराणसी एयरपोर्ट पर देश व विदेश से चार्टर प्लेन से मेहमानों का आगमन शुर हो रहा है। बता दे की अयोध्या व लखनऊ के एयरपोर्टों पर जगह कम होने की वजह से बाबतपुर एयरपोर्ट पर चार्टर प्लेन व विमान को उतारा जाएगा। हजारों की संख्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में देश व विदेश से पहुंच रहे भक्तों के लिए सरकार ने यह सुविधा उपलब्ध कराई है। अयोध्या आ रहे अति विशिष्ट मेहमानों के 13 चार्टर विमान बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रात में पार्क किए जाएंगे। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी भी पूरी कर ली गई हैं। रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में देश-विदेश से विशिष्ट व अति विशिष्ट मेहमान अयोध्या पहुंच रहे हैं। जिसके जिसमें करीब 200 विमान की आने की संभावना है। इसमें ज्यादातर चार्टर प्लेन ही होंगे। एटीसी के अफसर के अनुसार 32 चार्टर विमान को बाबतपुर एयरपोर्ट पर पार्क करने की अनुमति मांगी गई थी। लेकिन सीमित जगह होने की वजह से सिर्फ 13 चार्टर विमान को अनुमति मिली। यह विमान 5 सीटर से लेकर 15 सीटर के होंगे। अयोध्या में अतिथियों को छोड़ने के बाद यह चार्टर विमान रात में पार्क होने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट से उड़ान भर के अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में आए मेहमानों को लेकर अपने गन्तव्य के लिए रवाना हो जाएंगे।