प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर भव्य राम शोभा यात्रा निकाली गई

प्रखर वाराणसी। थाना बड़ागाव वाराणसी स्थित ग्राम गजेपुर पतेर वाराणसी मे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समिति खण्ड- बड़ागाव काशी जिला द्वारा बड़े उत्साहपूर्वक 22 जनवरी अयोध्या धाम मे एतिहासिक छण श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष मे जागरण हेतु भब्य दिब्य राम शोभा यात्रा निकाला गया जिसमें श्री त्रिलोक जी मा.सह विभाग संघ चालक काशी द्वारा माता जानकी राम जी के झांकी का आरती उतारकर राम ध्वज द्रारा श्रीगणेश या किया गया महा राम रैली यात्रा बड़ागाँव खण्ड के गजापुर पतेर से होकर चीलबिला कुडी होते हुये बड़ागाँव ब्लॉक से गांग कला पुष्प वर्षा जनता दर्शन पूजन के साथ होते हुये साधो गंज बाजार में आरती की गयी उसके बाद भिटी चौराहे पर स्कूल की बच्चियो द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात विराव कोट राम जानकी मन्दिर पर पूजन आरती किया गया, हसनपुर साईपुर चौराहा होते हुये सियरहा ग्राम सभा में पूजन आरती कर कुरु होते हुए कार्यक्रम स्थल पर श्री गुलाब सिंह के अध्यक्षता महा सभा मे मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी विभाग माननीय संघ चालक डा0 जे. पी.लाल जी द्वारा राम के मर्यादित चरित्र पर प्रकाश डालते हुए यूवावो को प्रेरित किया गया माननीय ने कहा यह एतिहासिक भारत के संस्कृति संस्कार सांस्कृतिक जीवन स्वाभिमान के उदय का छण है सम्पूर्ण विश्व के सनातनी राम राज्य की आशा मे आनन्दित है। भगवान राम का चरित व राष्ट्र का चरित एक दूसरे के पूरक है त्याग वलिदान राम मन्दिर से राष्ट्र निर्माण सबको राम ज्योति जलाकर दीपावली मनाने के लिए किया प्रेरित राम सभा मे प्रमुख रूप से खण्ड संघ चालक प्रेम गुप्ता खण्ड अभियान संरक्षक सत्येंद्र सिंह प्रमुख, कार्यक्रम संयोजक आनंद प्रकाश जी सह अभियान प्रमुख संजीव जी, सह जिला कार्यवाह ब्रजभूषण जी ,खण्ड कार्यवाह रवि जी, कार्यक्रम आयोजक- डॉ मनीष जी ए. आर हास्पिटल बाबतपुर, प्रखंड अध्यक्ष सुभाष मनोज सिंह रत्नेश सिंह रंजन गुप्ता शचीन्द्र विक्रांत मिश्रा ग्राम प्रधान मंगल सिंह, जितेंद्र अनुज सिंह घमहापुर समेत गांव समाज से धार्मिक सामाजिक हजारो राम भक्त अपनी बाइक लेकर गृह सम्पर्क अभियान समिति के आवाहन पर उत्साह पूर्वक कुल 25 किलोमीटर की महा राम रैली यात्रा मे बड़े सामंजस्य से प्रतिभाग किया सामाजिक सद्भाव समरसता सहभोज खिजड़ी महा प्रसाद डा मनीष सिं ह के सौजन्य से सभी ने ग्रहण किया धर्म जागरण मनोज सिंह के सौजन्य से हनुमान चालीसा वितरण व सभी राम सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया संचालन -आनन्द प्रकाश सिंह ने किया