राम, लक्ष्मण, माता सीता, राधा कृष्ण संग बजरंगबली की मूर्ति हुई स्थापित

मूर्ति स्थापना में समाजसेवी ओमप्रकाश का रहा खास सहयोग

प्रखर खेतासराय (जौनपुर)। क्षेत्र के अरन्द गांव स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में सोमवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता जानकी, राधा कृष्ण और बजरंगबली की मूर्ति का स्थापना किया गया। कार्यक्रम के आयोज मुंबई के प्रमुख कारोबारी स्थानीय गांव निवासी समाजसेवी ओमप्रकाश वर्मा, श्रीमती रेखा वर्मा, राम अजोर वर्मा, सुमन वर्मा मुख्य यजमान रहे। आचार्य जीत नारायण शुक्ल की टीम ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर चंद्रशेखर मिश्र ने गांव वालों के हौसला को बढ़ते हुए कहा कि जिले में यह एक इतिहास है इस तरह का आयोजन करना। ग्रामीणों ने जिस सहयोग के साथ इतना भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया। वह बधाई के पात्र हैं। विशिष्ट अतिथि अरविंद शुक्ला पुलिस विभाग रहे। कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी चंद्रभूषण मिश्रा, रामनयन वर्मा, रवींद्र शुक्ला एडवोकेट, राम भारत मौर्य, राम आधार मौर्य, तपसी लाल चौरसिया, राम तीरथ चौरसिया, वीरेंद्र यादव, राम भरत प्रजापति, पूर्व ग्राम प्रधान सर्वजीत राजभर अन्य मौजूद रहे। 23 जनवरी को यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है । जिसमें इलाके के सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी ओमप्रकाश वर्मा ने उपस्थित जनता और क्षेत्र के नागरिकों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।