ट्रैक्टर पलटने से 2 मजदूरों की मौत, 10 घायल


प्रखर चंदौली। नौगढ़ तहसील क्षेत्र के गोडटुटवा गांव के पास सोमवार की शाम औरवाटाड़ से वनतुलसी काटकर मजदूर वापस हिनौताघाट जाते समय अचानक टैक्टर पटल गई। जहां 2 लोगों की मौत हो गई। वही 10 लोग लहुलुहान होकर घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाया गया। जहां सीएमएस अजय सिंह गौतम की देखरेख में सभी चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार करना शुरू किया। दो लोगों को चिकित्सको ने मृतक घोषित कर दिया। वही बाकी घायलों का इलाज खबर लिखने जाने तक चल रहा हैं। खबर लगते ही चकिया विधायक कैलाश आचार्य, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ वाई के राय, एसडीएम नौगढ़ आलोक, चकिया एसडीएम कुंदन राज कूपर व सीओ नौगढ़ जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए घायलों का हाल चाल जाना।मिली जानकारी के अनुसार हिनौताघाट व जमसौत के दर्जनों मजदूर वनतुलसी काटने टैक्टर से औरवाटाड़ की जंगल में गए हुए थें। वापस सोमवार की शाम घर जाते समय गोडटुटवा गांव के समीप अचानक टैक्टर पटल गया। जिसमें चीख पुकार के शुरू हो गया। आनन फानन ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करना शुरू किया।जहां चिकित्सकों ने बसंत पुत्र भोला निवासी जससोती 50 वर्ष व अजय कुमार पुत्र शिवा जी हिनौताघाट 26 वर्ष को मृतक घोषित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई। घायल प्यारे 66 वर्ष, श्याम 40 वर्ष, छब्बी 55 वर्ष, रामदेय 50 वर्ष, छोटू 15 वर्ष निवासी जससोती, राम प्रकाश 55 वर्ष, आतिश 20 वर्ष, शिव प्रसाद 25 वर्ष, गोविंद 30 वर्ष, रामदेव 30 वर्ष घायल हुए। जिनका खबर लिखे जाने तक इलाज चल रहा हैं। हादसे की खबर लगते हुए चकिया विधायक कैलाश आचार्य, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ वाई के राय, एसडीएम नौगढ़ आलोक, चकिया एसडीएम कुंदन राज कूपर व सीओ नौगढ़, व्यापारी नेता कैलाश जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डाक्टर कुंदन जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए घायलों का हाल चाल जाना। विधायक ने जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे से फोन पर वार्ता किया। विधायक ने कहा कि घर हिनौताघाट व जमसोती गांव में जाकर परिजनों से मिलूंगा।