केराकत एसडीएम तहसीलदार को लेखपाल सहित लोकायुक्त का बुलावा

चर्चित एसडीएम पूर्व में पत्रकारों पर दर्ज करा चुकी है मुकदमा

प्रखर केराकत जौनपुर। एसडीम केराकत तहसीलदार व लेखपाल को आय से अधिक संपत्ति मामले में उप लोकायुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा 11 मार्च 24 को अपना पक्ष रखने के लिया बुलाया गया। गौरतलब है कि जनपद देवरिया के निवासी मूल निवासी रणवीर सिंह ने इस मामले में शासन में शिकायती पत्र लिखा है। जिसका संज्ञान लेते हुए लोकपाल आयुक्त उत्तर प्रदेश के यहां से इस संबंध में सम्मन भेजा गया है । जिसमें उपरोक्त तीनों लोगों को अपने आय और संपत्ति से संबंधित संलग्न सारे दस्तावेजों के साथ 11 मार्च को लोकायुक्त कार्यालय में उपस्थित होना है। मामले में केराकत एसडीएम के अलावा तत्कालिक केराकत तहसीलदार राम अधार व नाऊपर लेखपाल बिरेंद्र प्रताप है। अब ये दोनो लोग वर्तमान में बदलापुर में तैनात है। केराकत तहसील में अपनी कार्यशैली के लिए नेहा मिश्रा हमेशा चर्चा में रही है । बता दें कि इसके पहले नेहा मिश्रा पत्रकारों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराने के बाद चर्चा में रही थी। बता दें कि नेहा मिश्रा अपनी कार्यशैली के लिए पूरे जनपद के सबसे चर्चित अधिकारियों में से एक हैं। इस संदर्भ में एसडीएम नेहा मिश्रा ने प्रखर पूर्वांचल से बात करते हुए कहा कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है।