मंत्री अनिल राजभर ने रामचंदीपूर में किया रात्रि प्रवास

– गांव चलो अभियान में ग्राम सभा के लोगों से हुए रूबरू

-गिनाई सरकार की उपलब्धियां और ग्रामीणों का सुना हाल

प्रखर वाराणसी। शिवपुर विधानसभा के विधायक और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने शिवपुर विधानसभा के बाढ़ प्रभावित ढाब क्षेत्र के ग्रामसभा रामचंदीपुर में सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए गांव चलो अभियान के तहत रात्रि विश्राम किया और वहां उपस्थित ग्राम वासियों के बीच सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उनकी समस्याएं भी सुनी । बता दें कि इसी साल अप्रैल और मई के मध्य लोकसभा चुनाव होने निश्चित है इसी की तैयारी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लगातार चल रही है। एक तरफ जहां सरकार अपनी उपलब्धियां को गिनाने के लिए अपने मंत्रियों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों को रात्रि प्रवास कार्यक्रम के तहत गांव चलो अभियान में उन्हें 24 घंटे के लिए एक ग्राम सभा में रुकने का निर्देश दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार के अधिकारी ग्राम सभाओं के संपर्क में लगातार बने हुए हैं और सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के लाभान्वितों और पात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं का लगातार निराकरण करा रहे हैं। इसी रात्रि प्रवास योजना के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अपने विधानसभा के रामचंदीपुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान प्रमोद निषाद के यहां रात्रि विश्राम किया और वहां पर सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए गांव के महिलाओं की समस्याएं और उनकी जरूरतो के हिसाब से अधिकारियों से उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण का निर्देश दिया। गौरतलब है की मंत्री के आगमन और रात्रि प्रवास की जानकारी होने के बाद आसपास के कई गांव के लोग वहां इकट्ठा हुए और सरकार की उपलब्धियां को सुना ,जिसे बाकायदा मंत्री अनिल राजभर द्वारा उन्हें बताया गया । अनिल राजभर ने वहां पर मौजूद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मात्र 9 सालों में मोदी सरकार ने जिस तरह से गरीबों की भलाई के लिए तमाम योजनाओं की शुरूआत किया और उसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाते हुए धरातल पर उतारा है वह अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है । उन्होंने कहा कि पिछले कई दशकों से तत्कालीन सरकारों ने जिस तरह से जनता को गुमराह करते हुए उन्हें उनके मौलिक अधिकारों से वंचित रखा और उन्हें मुख्य धारा से दूर रखते हुए अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकी जिस कारण आज समाज में इस तरह की स्थिति है कि विकास कुछ लोगों का हुआ बाकी लोग आज भी जिंदगी की जद्दोजहद से जूझ रहे हैं । उन्होंने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से पूरे प्रदेश में इस समय शांति व्यवस्था और अनुशासन कायम है वह अभूतपूर्व है। अपराधियों में इस तरह का खौफ है कि अपराधियों ने यह प्रदेश ही छोड़ दिया है । जिसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि तमाम कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए आतुर है और यह प्रदेश विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है । कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रमोद निषाद मंत्री प्रतिनिधि संजय सिंह , किसान मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष प्रवीण रघुवंशी, गणेश सिंह, पंकज सिंह, संजीव सिंह, छोटू निषाद, राम प्रकाश, अतुल, अमित, विकास संजय सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।