सपा ने शिवपाल को बनाया इस जिले से प्रत्याशी वाराणसी सीट की भी घोषणा

0
414

प्रखर लखनऊ। इंडिया गठबंधन यूपी में करीब-करीब टूट गया है। बस इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। रालोद पहले ही इस गठबंधन से किनारा कर चुकी है। इस सूची के बाद कांग्रेस और सपा की राहें भी अलग-अलग जाती हुई दिखाई दे रही हैं। बतादे कि बरेली और वाराणसी में भी सपा द्वारा सीटें घोषित हो जाने के बाद यह बात करीब-करीब साफ हो गई है कि यह सपा और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ने जा रहे हैं। मंगलवार को शाम जारी हुई सपा की तीसरी सूची में सपा ने बरेली और वाराणसी से भी प्रत्याशी उतार दिए। यह वो सीटें थीं जिन्हें सपा कांग्रेस को ऑफर कर चुकी थी। या जिन पर माना जा रहा था कि कांग्रेस यहां से चुनाव लड़ने जा रही है। इस सूची में शिवपाल यादव को बदायूं से उम्मीदवार घोषित किया है। इससे पहले यहां से अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ चुके हैं। पार्टी ने वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया है। यह सीट कांग्रेस कोटे की सीट बताई जा रही थी।