पूर्वांचल में कल बूंदाबादी, तीन तक तेज हवा व बारिश की संभावना

0
362

मौसम में उतार-चढ़ाव जारी, बुध से तापमान बढ़ने की उम्मीद- मौसम विभाग

प्रखर वाराणसी। मौसम में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। फागुन में जब रात में गुलाबी जाड़े का एहसास होता है, तब सुबह और रात सिहरन महसूस हो रही है। तीन दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर बादल घुमड़ रहे हैं। वे सोमवार को मूड बनाएंगे, मंगलवार को बूंदाबादी करेंगे। वहीं, तीन मार्च तक तेज बारिश का भी संकेत है।
रविवार को सूर्योदय की किरणें चमकीं तो लगा, दिन गर्म होगा मगर कुछ ही मिनट बाद बादलों की उमड़-घुमड़ शुरू हो गई। पूरे दिन सूरज से लुकाछिपी का खेल चला। वहीं, आठ किमी प्रति घंटे की गति से चल रही उत्तर-पश्चिम हवा से भी मौसम में बदलाव का संकेत मिल रहा था। बादलों के चलते दिन में धूप कुछ कमजोर लगी जबकि रात में ठंड कुछ कम रही। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 26.6 और रात का तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिक प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि सोमवार बादल छाए रहेंगे। मंगलवार को बूंदबादी के आसार हैं। बुधवार से तापमान बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। उसके प्रभाव से तीन मार्च के आसपास तेज बारिश की संभावना रही है।