एक दर्जन से अधिक को बीएचयू रेफर
प्रखर बलिया। बलिया में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोंगो की मौत हो गई। एक बेकाबू पिकअप ने दो कमांडर जीपों को टक्कर मार दी थी। बतादे कि हल्दी क्षेत्र के सुघर छपरा मोड़ पर एक बेकाबू पिकअप ने दो कमांडर जीपों को टक्कर मार दिया। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दर्जनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी होते ही सोमवार देर रात पुलिस अधीक्षक देव राज वर्मा मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल से बीएचयू रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित खेजूरी के मासूमपुर से तिलक चढ़ा कर लौट रहे थे। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को बीएचयू रेफर किया गया है।