भदवा गांव में 8 से 9 फीट लंबा अजगर देखा गया जिसे ग्रामीणों ने बंधक बनाया


प्रखर दानगंज वाराणसी। चोलापुर भदवा गांव में आए दिन अजगर देखने को मिलता है गांव के तीनों तरफ गोमती नदी होने के कारण कुछ सालों से यहां पर अजगर का अड्डा बनता हुआ जा रहा है कुछ ग्रामीण जानवर चराने निकले दबजंगल की तरफ तो वहां पर जानवरों पर घात लगाए बैठे अजगर ने हमला किया जानवरों ने जान बचाकर भागते हुए देखा तो केयरटेकर ने वहां पर अजगर बैठा हुआ था उसके बाद ग्रामीणों ने अजगर को बंधक बनाकर वन विभाग को और पुलिस विभाग को फोन किया गया।