आटा कारोबारी की गोली मारकर हत्या

प्रखर एजेंसी/बरेली। जिले के सीबीगंज में मथुरापुर निवासी आटा व्यापारी रोशनलाल की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। शाम ढले बेटे की सूचना पर उनका शव मथुरापुर अड्डे के पास रामपुर हाईवे किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया। एसएसपी व एसपी सिटी ने घटनास्थल का मुआयना किया। करीबी की संलिप्तता को लेकर भी पुलिस जांच में जुटी है। रोशनलाल गांव में ही आटा चक्की और एक्सपेलर चलाते थे। वह आटा पीसकर कट्टों में पैक कर बेचते थे। बुधवार सुबह सात बजे वह घर से कहीं निकल गए थे। शाम तक वह घर वापस नहीं आए तो उनका बेटा राहुल और परिजन उनकी तलाश में जुटे। उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। राहुल के मुताबिक राहगीरों ने हाईवे पर जेलर वाले बाग के सामने झाड़ियों में शव पड़ा देखकर उन्हें सूचना दी। राहुल ने पहचान के बाद पुलिस बुला ली। वह पिता को बरेली के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बतादे कि देर रात में परिजन शव लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सील किया। मृतक के परिवार में पत्नी मुन्नी, तीन बेटे राजू, राजेश, राहुल व एक बेटी राधा है। बड़ा बेटा राजू माल लेकर बिहार गया था। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। घटनाक्रम संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मृतक के सीने में गोली के घाव का निशान था। सीने पर ही मोबाइल रखा था। पास में तमंचा पड़ा था। आसपास पत्तों पर खून की धार के निशान थे। शरीर पर भी चोटों व संघर्ष की स्थिति लग रही थी। इससे आशंका जताई जा रही है कि किसी से बहस के बाद संघर्ष हुआ है और गोली मारकर उनकी हत्या की गई है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। गोली सीने पर सटाकर मारी है जिससे फायरिंग की आवाज लोगों को सुनाई न दे सके।
पुलिस के मुताबिक घटना में मृतक के किसी नजदीकी का हाथ हो सकता है। यदि कोई पेशेवर हत्यारा या बाहर का आरोपी होता तो तमंचे को वहां नहीं फेंकता। हो सकता है कि घटना को अंजाम किसी घर के अंदर दिया गया हो और फिर घटना छुपाने के लिए शव यहां लाकर फेंक दिया हो। फिलहाल सही स्थिति जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस कई बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।