प्रखर एजेंसी। मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे मार्ग पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया है। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत अकोढ़ी गांव के पास स्कॉर्पियो की बाइक से जोरदार टक्कर हुई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं। सभी एक ही परिवार के थे। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। काफी संख्या में लोग जुट गए। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया। जिगना थाना क्षेत्र के बरबटा गांव निवासी 28 वर्षीय राजदेव, अपनी पत्नी सन्नो देवी और बहन आशा देवी को लेकर मिर्जापुर किसी काम से आया था। गुरुवार की दोपहर बाद बाइक सवार तीनों लोग मिर्जापुर से अपने घर जा रहे थे। बाइक सवार विंध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के पास पहुंचे था कि स्कार्पियों ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों सड़क पर अलग-अलग दिशा में जा गिरे। बाइक सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची विंध्याचल पुलिस शव की शिनाख्त कराकर परिजनों को सूचना दी। तीन लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर सीओ सिटी मनोज गुप्ता और विंध्याचल थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा पहुंचे। सीओ सिटी ने बताया कि स्कॉर्पियों की टक्कर से बाइक सवार युवक उसकी पत्नी और बहन की मौत हो गई।