केजरीवाल ने गिरफ्तारी के खिलाफ डाली याचिका को एससी से वापस ली

प्रखर डेस्क। सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर की गई याचिका वापस ले ली है। ईडी ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट पेश किया हुआ है।। ईडी का पक्ष भी सुनने की अपील की गई है। ईडी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल पर फैसला देने से पहले ईडी का पक्ष भी सुना जाए। ईडी के पास अरविंद केजरीवाल के खिलाफ काफी सुबूत हैं। बता दें कि जस्टिस संजीव खन्ना की स्पेशल बेंच मामले की सुनवाई करेगी। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी सुबह ही सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने उन्होंने केजरीवाल का केस संजीव खन्ना की बेंच के समक्ष पेश करने को कहा। अब याचिका पर सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की अगुवाई वाली तीन सदस्यों की बेंच करेगी।