मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज!

प्रखर एजेंसी। माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत के बाद बांदा जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी मिली है । ये धमकी फोन पर दी गई । जेल अधीक्षक को धमकी मिलने की खबर से पुलिस – प्रशासन में हड़कंप मच गया । इसके बाद बांदा जेल अधीक्षक वीरेशराज शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया है । जेल अधीक्षक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि फोन पर एक व्यक्ति की कॉल आई । कॉल करने वाले ने गालियों देते हुए जान से मारने की धमकी दी । पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है । गुरुवार की देर शाम मुख्तार अंसारी को जेल में हार्ट अटैक पड़ गया था । इसके बाद मुख्तार को बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था । इलाज के दौरान मुख्तार की मौत हो गई थी । इसके बाद बांदा जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को अज्ञात नंबर से किसी ने 28/29 मार्च की देर रात फोन किया । फोन करने वाले ने वीरेशराज को जान से मारने की धमकी दी । कॉल करने वाले ने जेल अधीक्षक से कहा , तुझे ठोकना है , बच से सकता है तो बच ले । साथ ही अभद्रता तरीके से गालियां देना शुरू व । जेल अधीक्षक ने बताया कि फोन करने वाला व्यक्ति करीब 14 सेकेंड तक धमकी देता रहा । इस बात जानकारी जेल अधीक्षक ने उच्च अधिकारियों को दी । फिर कोतवाली जाकर मुकदमा दर्ज करवाया । वहीं दूसरी ओर एसएचओ अनूप दुबे ने बताया कि जेल अधीक्षक की शिकायत पर कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । नंबर को सर्विलांस पर ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है । फोन करने वाले का जल्द से जल्द पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत परिवार वालों के गले नहीं उतर रही है । परिवार वाले पहले दिन से धीमा जहर देने का आरोप लगाते आ रहे हैं । परिवार वालों के आरोप के चलते मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मुख्तार की मौत हार्ट अटैक से होना पाया गय लेकिन परिवार वाले साजिश के तहत मुख्तार को मारने का आरोप लगा रहे हैं । हालांकि प्रशासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है