शासन के आदेश पर चंदवक गोमती पुल पर बड़ी गाड़ियों का आवागमन शुरू!

प्रखर वाराणसी। वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर स्थित गोमती नदी पर बने पुल पर आवागमन सामान्य करने का आदेश दे दिया गया है। बता दें कि पिछले कई महीनो से पुल जर्जर होने की वजह बताकर बड़ी गाड़ियों का आवागम रोक दिया गया था। लेकिन आज यानी बुधवार से बड़ी गाड़ियों के आवागमन शुरू करने का आदेश शासन द्वारा जारी कर दिया गया है। बतादे कि परियोजना निदेशक के आदेश पर फोरलेन चौड़ीकरण अन्तर्गत ग्राम चन्दवक जनपद जौनपुर में अवस्थित पुराने ब्रिज पर हाईट गेज लगाये जाने हेतु अवगत कराया गया । उक्त के दृष्टिगत वाराणसी – आजमगढ़ – गोरखपुर मार्ग पर संचालित निगम / अनुन्धित बसों बसों का संचालन वाराणसी – मोढैला – थानागददी- केराकत – खुज्जीमोड़ बजरंग नगर होते हुये किया जाने लगा। लेकिन कुछ दिनों बाद ही खुज्जीमोड़ से केराकत के बीच में बनी एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से बसों का संचालन प्रशासन द्वारा वहा से भी बंद कर दिया गया। जिसके बाद वाराणसी – आजमगढ़ – गोरखपुर एवं सम्बद्ध मार्गों पर संचालित निगम छोटी / बड़ी अनुबन्धित बसों का संचालन वाराणसी – चौबेपुर – सिधौना- पतरही – चन्दवक होते हुये आजमगढ़ मार्ग से संचालित किये जाने का आदेश किया गया। गौरव वर्मा क्षेत्रीय प्रबन्धक वाराणसी के पत्र द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उक्त पुल मरम्मत कराकर पुनः चालू करने का आदेश दे दिया गया है। बता दे कि उक्त पुल पर अब बड़ी-बड़ी वाहनों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। अब वाराणसी – आजमगढ़ – गोरखपुर मार्ग पर संचालित निगम / अनुन्धित बसों का संचालन वाराणसी – चोलापुर – दानगंज – चन्दवक होते हुये आजमगढ़ गोरखपुर संचालित किया जाने का आदेश शासन द्वारा जारी कर दिया गया है।