छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुए हादसे में अब तक दर्जन भर की मौत एक दर्जन से अधिक घायल


प्रखर एजेंसी। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हुए बस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 14 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 9 अप्रैल की शाम करीब 8:30 बजे एक बस मुरम मिट्टी की खदान में गिर गई. घटना कुम्हारी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव के पास की है. दुर्ग जिले के SP जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि केडिया डिस्टलरी कंपनी में काम करने वाले कुछ लोग शिफ्ट खत्म होने के बाद घर जा रहे थे. उन्होंने कहा, “अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, बस में लगभग 40 लोग थे. ऐसा लगता है कि बस अनियंत्रित होकर मुरम खदान में गिर गई.” “सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फिर बचाव अभियान शुरू किया गया. रायपुर और भिलाई के अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है.”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों में 3 महिलाएं भी हैं. दुर्ग की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने हादसे की जांच कराने के आदेश दिए हैं. केडिया डिस्टलरी ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का एलान किया है. साथ ही ये भी कहा है कि घायलों के इलाज का पूरा खर्चा कंपनी उठाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. PM ने सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर लिखा, “छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.” राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने X पर लिखा, “छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है. सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं! मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.” वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त की है. उन्होंने लिखा, “दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. इस दुर्घटना में 11 कर्मचारियों के निधन का समाचार प्राप्त हो रहा है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के ईलाज का समुचित प्रबंध किया गया है. मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.” इससे पहले 8 अप्रैल की देर रात को नैनीताल के बेतालघाट में भी एक सड़क हादसा हुआ था. इलाके में एक मैक्स वाहन के खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई थी.