डा. उत्पल कुमार ने कमाल, चिकित्सा क्षेत्र में हुआ धमाल

हृदय रोग विशेषज्ञ ने 100 प्रतिशत बन्द नस को चालू करके बचा ली जान

प्रखर जौनपुर। डाक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है जिसका प्रमाण आये दिन देखने व सुनने को मिलता है। इसी तरह का एक प्रमाण नगर के नईगंज में शीघ्र ही खुले ट्यूलिप हार्ट एण्ड सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में देखने को मिला। दिल के एक नस 100 प्रतिशत बन्द होने से परेशान मरीज के परिजन उसे तत्काल उक्त अस्पताल ले गये गये जहां प्राइमरी पीटीसीए करके मरीज को राहत पहुंचा दिया गया जो एक तरह से आश्चर्य कहा जा रहा है। बता दें कि लगभग दो घण्टे से सीने में असहनीय दर्द की शिकायत के साथ 50 वर्षीय एक मरीज को परिजन उक्त अस्पताल में लाये जहां प्रारम्भिक जांच में हार्ट अटैक की समस्या का पता लगा।
इस बाबत हृदय रोग विशेषज्ञ डा. उत्पल कुमार ने बताया कि परिजनों की सहमति से मरीज की कोरोनरी एंजियोग्राफी की गयी जिसमें दिल की एक नस १०० प्रतिशत बन्द पायी गयी। इस पर कार्डियोलॉजी टीम ने तत्काल मरीज की प्राइमरी एंजिप्लेस्टी की जिसके बाद बन्द पड़ी नस को स्टेंट द्वारा खोल दिया गया। ऐसे में मरीज के सीने में उठे दर्द में आराम मिलना शुरू हो गया। डा. कुमार ने बताया कि प्राइमरी एंजिओप्लेस्टी प्रक्रिया में हार्ट अटैक के मरीज की नाड़ी को १२ घण्टे के अन्दर तत्काल खोला जाता है जिससे मरीज के हार्ट के डैमेज को कम किया जा सके और मरीज की जान बचायी जा सके। बता दें कि डा. उत्पल कुमार एमएमबीएस, एमडी, डीएम (कार्डियोलॉजिस्ट) हैं जो कोकिलाबेन अम्बानी अस्पताल मुम्बई में सेवा देकर जौनपुरवासियों की सेवा करने के लिये यहां आये हैं। उन्होंने आगे बताया कि किसी व्यक्ति को शारीरिक समस्या कोई भी हो लेकिन सही समय पर सही जगह पहुंचने पर परिणाम अवश्य सकारात्मक हो जाता है।
001