पूर्वांचल की बेटी बनी कलेक्टर


– आजमगढ़ बुढ़नपुर निवासी पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी की बेटी बनी कलेक्टर

प्रखर वाराणसी। बिहार कैडर के पूर्व पीसीएस अधिकारी और झारखंड कैडर से रिटायर्ड ज्वाइंट सेक्रेटरी चंद्र कुमार सिंह की पुत्री आकांक्षा सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा पास करते हुए ऑल इंडिया रैंकिंग में 44 वां स्थान प्राप्त किया है। आजमगढ़ के बुढ़नपुर गांव और तहसील निवासी चंद्र कुमार सिंह की पुत्री आकांक्षा सिंह की शुरुआती शिक्षा जमशेदपुर से हुई उन्होंने वहां से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा पास करने के बाद मिरांडा हाउस दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से भूगोल में मास्टर डिग्री और एमफिल किया वर्तमान में वह रांची विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। प्रखर पूर्वांचल से बात करते हुए आकांक्षा सिंह के पिता चंद्र कुमार सिंह ने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि रामनवमी के इस अवसर पर परिवार को जो खुशी प्राप्त हुई है वह उन्हें प्रभु की देन है उन्होंने बिटिया के बारे में बात करते हुए कहा कि शुरुआत से ही लगनशील और परिश्रमी रही आकांक्षा अपने धुन की पक्की और लक्ष्य के प्रति हमेशा जिद्दी रही जिसका परिणाम रहा कि उसने यूपीएससी में उसने यह मुकाम हासिल किया है। उसने पूरे परिवार, क्षेत्र, जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया है। हमें अपनी बेटी पर गर्व है। चंद्र कुमार सिंह वर्तमान में वाराणसी वीडीए कॉलोनी लालपुर में रहते हैं । आकांक्षा सिंह की माता गृहणी है और भाई भी इंजीनियरिंग करने के बाद से सिविल के तैयारी कर रहा है।