नए संसद में भी भदोही की कालीन लगी: पीएम मोदी

Oplus_131072

प्रखर भदोही। पीएम मोदी बोले कि भदोही रिंग रोड का काम भी हो रहा है। मछलीशहर से बनारस तक नेशनल हाईवे का काम हो रहा है। यूपी में 17 एयरपोर्ट हैं। 3 एयरपोर्ट और बन रहा है। बनारस से देश- विदेश के लिए इतनी फ्लाइट उड़ने लगी है। हमारे भदोही में रेलवे लाइन अब डबल हो गई है। विकास के इन कामों का फायदा यहां के किसानों को मिलेगा। इसका फायदा भदोही के कालीन उद्योग को मिलेगा। आपको पता होगा कि हमने जो नया संसद का भवन बनाया। वहां भी यह हमारे भदोही की कालीन लगी है। भदोही की कालीन को वन जिला वन प्रोडक्ट योजना में पहले स्थान पर रखा है। पीएम मोदी बोले कि बंगाल में रामनवमी प्रतिबंधित करने वालों का जमानत जब्त कर दें। भदोही को सियासी प्रयोगशाला न बनने दें। ये लोग भगवान राम को काल्पनिक बताते हैं।