महुली में किसान पाठशाला का आयोजन

प्रखर जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा किसान पाठशाला के माध्यम से किसानों को अपनी फसल के बेहतर उत्पादन के लिए लगातार जानकारी दी जा रही है। कृषि विभाग जौनपुर की ओर से गुरूवार को महुली में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। किसान पाठशाला में कृषि विभाग से महीप कुमार श्रीवास्तव, खंड तकनीकी प्रबंधक केराकत में कृषकों को कृषि से संबंधित किसानों को अनेक मुद्दों पर पर्याप्त जानकारी उपलब्ध कराई। साथ ही कृषकों को वृक्षारोपण के प्रति भी जागरूक किया गया तथा कृषि विभाग से चल रही योजनाओं के बारे में कृषकों को जानकारी दी गई। किसान पाठशाला में किसानों को फसल के बारे में व उनके उत्पादन को लेकर बेहतर जानकारी भी दी गई। किसान पाठशाला का आयोजन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार किया जा रहा है। जिसमें किसानों को कृषि विभाग द्वारा विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। किसान पाठशाला का आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों को जागरूक करना है। किसान किस प्रकार मौसम और मिट्टी के हिसाब से खेती करें व बेहतर उत्पाद प्राप्त कर सकें। इसके अलावा कृषि पद्धति, जल संरक्षण, पौधोंरोपण आदि की जानकारी किसानों को दी जा रही है। इस अवसर पर ग्राम के प्रधान साहब लाल कनौजिया एवं पूर्व प्रधान हरि रामपाल की विशेष उपस्थिति रही।