सांड के हमले से घर का इकलौता चिराग बुझा

प्रखर रामनगर वाराणसी। पंचवटी रोड पर रविवार शाम आपस में लड़ रहे सांड़ों में से एक ने रत्तापुर निवासी संदीप विश्वकर्मा 27 वर्ष पर हमला कर दिया। संदीप को उठाकर फेंक दिया, इससे उसके गर्दन की हड्डी टूट गई। सिर में गंभीर चोट आई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। संदीप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। पिता काशीनरेश विश्वकर्मा की पड़ाव पर वेल्डिंग की दुकान है। संदीप शाम को सामान लेने जा रहा था। पशु अस्पताल के समीप आपस में लड़ रहे दो सांड़ों में से एक ने हमला कर दिया। संदीप के छोटे भाई विशाल विश्वकर्मा की भी बीते वर्ष बीमारी के कारण मौत हो गई है। चार बहन महिमा, हेमा, करिश्मा व मनीषा के बीच संदीप इकलौता भाई था। घटना के बाद मां मीरा और बहनें रो-रोकर बेहाल थीं। नगरपालिका में कैटल कैचर मशीन होने के बावजूद नगरपालिका कर्मचारी सांड़ों को पकड़ने में कोई रुचि नहीं दिखाते। बीते दिनों सांड़ के हमले से मन्नापुर निवासी छात्र तौसीफ, रामनगर निवासी प्रिया भी गम्भीर रूप से घायल हो गई थी।