बुधवार की देर शाम ऐतिहासिक जामा मस्जिद जलकर खाक!

0
135

प्रखर करगिल/एजेंसी। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के करगिल जिले के द्रास में बुधवार देर शाम ऐतिहासिक कदीम हनफिया जामा मस्जिद में आग लगने की घटना हुई. भीषण आग लगने से जामा मस्जिद पूरी तरह खाक हो गई. स्थानीय सूत्रों ने समाचार एजेंसी कश्मीर न्यूज़ ट्रस्ट को बताया कि मस्जिद में आग लग गई और आग बुझाने के किसी तंत्र के अभाव में मस्जिद पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, द्रास जामा मस्जिद में आग लगी और तेजी से पूरी मस्जिद में फैल गई. घटना के तुरंत बाद पुलिस, स्थानीय लोग और सेना आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची. आग बुझाने के लिए करगिल और अन्य इलाकों से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई थीं. एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि आग लगने की घटना में कदीम हनफिया जामा मस्जिद पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद करगिल के मुख्य कार्यकारी पार्षद फिरोज अहमद खान ने आग लगने की घटना में मस्जिद को हुए नुकसान पर दुख व्यक्त किया और आरोप लगाया कि लद्दाख का अग्निशमन और आपातकालीन विभाग आग की घटनाओं में लोगों की संपत्तियों की रक्षा करने में विफल रहा है. उन्होंने कहा कि बजट के बावजूद अग्निशमन और आपातकालीन विभाग अनुमंडल स्तर पर दमकल सेवा प्रदान नहीं कर सका. उन्होंने कहा, ‘मैं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अनुरोध करता हूं कि लद्दाख में सब-डिवीजनल स्तर पर एक फायर ब्रिगेड यूनिट स्थापित करें।