पीढ़ियों से रह रहे परिवार का नाम वोटर लिस्ट से गायब, सबसे अधिक गड़बड़ी भेलूपुर में एक पिता के 48 बच्चे वोटर लिस्ट में


प्रखर वाराणसी। नगर निकाय के प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। छिटपुट घटनाओं के साथ 6 बजे तक मतदान हुआ। वही वाराणसी में एक हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया जहां पर भेलूपुर में पीढ़ियों से रह रहे परिवार का मतदाता सूची से नाम ही गायब रहा। इस बाबत भेलूपुर निवासी विरेंद्र सिंह ने बताया कि हम लोग अपने दादा की पीढ़ियों से भेलूपुर में निवास करते हैं। सम्मानित चितईपुर कोट परिवार से बिलॉन्ग करते हैं और यहां के मूल निवासी हैं। जब हम पूरे परिवार के साथ वोट देने पहुंचे तो मतदाता सूची में हम लोगो का नाम ही नहीं था। इसके इतर अब एक ऐसा मामला है जिसको सुनकर आप सिर पकड़ लेंगे। एक ही पिता के 48 बच्चों का नाम वोटर लिस्ट में मतदान कर्मियों ने चढ़ा दिया और एक छोटा परिवार वोट देने के योग्य भी नही रहा। उसका नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिया गया।मामला गंभीर बताते हुए लोगों ने जांच की मांग की है। भेलूपुर में ऐसा गंभीर मामला आखिर क्यों हुआ? अब देखना यह है कि निर्वाचन अधिकारी मामले में क्या एक्शन लेते हैं।