कोरोना के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में 3 दिन का कंप्लीट लॉकडाउन

शुक्रवार 10 बजे रात से होगा शुरू

प्रखर लखनऊ। कोरोना के मामले बढ़ने के बाद सरकार ने निर्णय लिया है कि शुक्रवार की 10 बजे रात से 3 दिन का कंपलीट लॉक डाउन कर दिया जाएगा, 3 दिन समाप्त होने के बाद अगले चरण के लिए निर्णय लिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार योगी सरकार ने कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक प्रदेश में लॉकडाउन का ऐलान किया है। जी हां, सरकार ने यूपी मे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है और तीन लॉकडाउन को लेकर पूरी सख्‍ती बरती जाएगी. इस दौरान सभी संस्थान जैसे बाजार, गल्ला मंडी, व्यावसायिक संस्थान, सरकारी और निजी ऑफिस आदि बंद रहेंगे. जबकि आवश्यक सेवाओं की अनुमति जारी रहेगी।

यही नहीं, इस दौरान सार्वजनिक साधनों के साथ रोडवेज बसों का अवागमन भी बंद रहेगा। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि कोविड 19 की मौजूदा स्थिति और अन्‍य संचारी रोगों ( मलेरिया, इसंफेलाइटिस, डेंगू, कालाजार) के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान किया जा रहा है।