क्ष.म.यु. के संगठन मंत्री पर ट्रक चोरी का आरोप 25 हजार का इनाम घोषित

घटना पर पुलिस लगातार टालमटोल करती रही फिर जाकर दर्ज किया मामला

प्रखर जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सीहीपुर गांव के नजदीक 24 जून को ट्रक लूट कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में अन्य पांच बदमाशों के साथी फरार बताए जा रहे हैं, साथ ही पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम भी लगा दी है। इस मामले में एसपी ने फरार आरोपियों पर 25- 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है। दूसरी तरफ मामले में पता चला है कि पकड़े गए आरोपियों से ट्रक में लगा जीपीएस चालक का मोबाइल फोन और ₹40000 बरामद भी हुए हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगातार पुलिस इस केस में टालमटोल करती रही और मनगढ़ंत कहानी बनाकर मामला दर्ज नहीं किया। लेकिन जब सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म के ऊपर इस तरह की खबरें चलने लगी तो मामला दर्ज करना पड़ा और इस मामले का खुलासा भी करना पड़ा। बतादे कि 14 जून को एसपी ऑफिस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अशोक कुमार ने बताया कि कार सवार बदमाशों ने 24 जून की रात सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ट्रक लूट लिया था, चालक खलासी को अगवा कर कोई दूर ले जाकर बाबतपुर के पास छोड़कर फरार हो गए। मामले में केस दर्ज कर लाइन बाजार पुलिस छानबीन में लगा दी गई थी। सोमवार की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट में शामिल प्रयागराज के मऊआइमा इलाके के दुबही गांव के तौफीक आलम व सादिक को गिरफ्तार किया। पूछताछ मे ट्रक लूट में शामिल होने की बात भी स्वीकार की। साथ ही इनके पास से 20-20 हजार नगद व ट्रक चालक का मोबाइल भी बरामद किया गया। वही एक आरोपी शिबू उर्फ शहंशाह निवासी मऊआइमा के घर से ट्रक में लगा जीपीएस की बरामद हुआ। बतादे कि शिबू की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पकड़े गए दो बदमाशों ने शिबू सही 5 अन्य साथियों का भी नाम बताया है। इसमें राजू उर्फ समीर निवासी अधियारी थाना नवाबगंज, मन्नू निवासी तो तौकलपुर थाना मांधाता जिला प्रतापगढ़ , वाराणसी के अशोक विहार कॉलोनी के निवासी शैलेंद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह और विकास सिंह इस मामले में शामिल बताए गए है। बता दें कि शैलेंद्र सिंह उर्फ सोनू क्षत्रिय महासभा युवा के प्रदेश संगठन मंत्री भी हैं। फरार आरोपियों के ऊपर पुलिस ने 25- 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है। साथ एसपी ने बताया कि इन बदमाशों ने प्रतापगढ़ प्रयागराज सहित अन्य आसपास के जिलों में भी कई लूटपाट की है । साथ ही इनके को अंतर जोनल गैंग के रूप में पंजीकृत करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। वही पता चला कि ट्रक लूटने और वाराणसी के शैलेंद्र सिंह उर्फ सोनू के माध्यम से बेचने की योजना बनाई। इसके बाद तौफीक आलम , सादिक, शिबू उर्फ शहंशाह, राजू उर्फ समीर चारों कार से देल्हुपुर बाजार होते हुए जौनपुर पहुंचे। शहर के पास ही स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर वाराणसी की तरह से आ रहे ट्रक को रोककर चालक व खलासी को असलहे के बल पर कार में बैठा लिया, फिर ट्रक लेकर वाराणसी की ओर निकल पड़े। बाबतपुर के पास चालक व खलासी को फेंककर फरार हो गये। वहीं ट्रक लेकर भदोही होते हुए कपसेठी चौराहा पहुंचे। वहां पर राजू उर्फ समीर ने मन्नू से संपर्क किया । वहाँ पर 2 घंटे बाद मन्नू, विकास और शैलेंद्र सिंह उर्फ सोनू कार से पहुंचे, वहाँ पर 3 लाख में ट्रक का सौदा तय किया गया। शैलेंद्र उर्फ सोनू ने उन्हें 1.2 लाख रुपये दिए, बाकी पैसे समीर के खाते में भेजने की बात कही और वहां से प्रयागराज की तरह निकल गए।