प्रधान हत्या के बाद ताबड़तोड़ कार्यवाही में एसपी ने एसओ के साथ तीन पुलिस कर्मियों को किया निलम्बित

0
686

प्रखर जौनपुर। सरपतहा में ग्रामप्रधान की हत्या के मामले में एसपी ने कठोर कदम उठाते हुए थाना प्रभारी , हलका दरोगा और बिट सिपाही को निलंबित कर दिया , घटना का खुलासा और पूरे मामले की जांच के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दिया है । इस मामले में नामजद 5 में से चार लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।

अमारी गांव निवासी बसंतलाल गांव के प्रधान हैं। वह गांव से करीब तीन किमी दूर गलगला शहीद बाजार में क्लीनिक चलाते हैं। गुरुवार की रात वह क्लीनिक में गांव के रामतीर्थ शर्मा के साथ बैठकर बातें कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक बाइक पर तीन बदमाश पहुंचे और सीधे क्लीनिक में घुस गए। रामतीर्थ के मुताबिक तीनों बदमाशों के चेहरा ढके हुए थे। एक बदमाश ने उसका हाथ और मुंह बंदकर दिया। सामने बैठे प्रधान की कनपटी पर तमंचा सटाकर ताबड़तोड़ तीन फायर की। गोली लगते ही प्रधान मौके पर ही गिर पड़े। तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए।