चौकाघाट चोरी की गाड़ी कटने के मामले में एसीपी ने कहा शुक्रवार तक गाड़ियों की नहीं दी गई जानकारी तो होगी बड़ी कार्रवाई


प्रखर वाराणसी। वाराणसी स्थित चौकाघाट कबाड़ी मंडी में एसीपी द्वारा चोरी की गाड़ियों कटने के मामले में छापेमारी की गई थी। जिसमें 6 गाड़ियों को एसीपी ने सीज कर कार्यवाही की। बता दे कि फर्जी तरीके से गाड़ियों का काटने का मामला काफी दिनों से पुलिस के संज्ञान में था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। लेकिन चोरी की गाड़ियों के कटने का मामला नया नहीं है, पिछले कई वर्षों से चौकाघाट कबाड़ी इलाके में चोरी की गाड़ियां कटती हैं और आरटीओ सहित तमाम विभागों को चुना लगाया जाता है। इस बाबत पुलिस का कहना है कि शुक्रवार तक अगर इन कटने वाली गाड़ियों की सही जानकारी नहीं दी गई तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी। बतादे कि चौकाघाट लकड़ी मंडी के निकट लोहे के कबाड़ की दुकान पर चोरी कर लाये गये ट्रकों के काटे जाने की सूचना पर एसीपी चेतगंज अनिरुद्ध कुमार और जैतपुरा पुलिस ने बुधवार की रात छापेमारी की। मौके से छह पुराने ट्रक मिले। कबाड़वाला ट्रकों के कागजात नहीं दिखा सका, ना ही वहां ट्रक का कोई मालिक मिला। ट्रकों को पुलिस निगरानी में रखा गया है। साथ ही दुकान सील कर दी गई।
एसीपी ने बताया कि कबाड़ की दुकान पर चोरी के वाहन बेचे जाने और पार्ट्स काटकर अलग कर बेचने की सूचना पर छापेमारी की गई। दुकान के बाहर छह ट्रक मिले। दुकान में कई चार पहिया वाहनों के पार्ट्स मिले हैं। पकड़े गये छह ट्रकों और बरामद पार्ट्स के बारे में जानकारी देने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया गया है। कागजात न दिखा पाने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।